
नई दिल्ली । लंबे समय बाद एक बार फिर नए अंदाज मेें लोकप्रिय शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा अपने चाहने वालों को निराश कर रहा है….. सोशल मीडिया पर आ रही प्रतिक्रियाओं को देखने के बाद लग रहा है कि नया अंदाज लोगों को पसंद नहीं आ रहा है। शो की लीड एक्ट्रेस दयाबेन उर्फ दिशा वकानी का न होना भी इसका एक खास कारण माना जा रहा है। तारक मेहता का उल्टा चश्मा को हमेशा से ही दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है लेकिन इस बार कुछ लोगों का कहना है कि शो का ह्यूमर पहले जैसा नहीं रहा है कुछ का कहना है कि शो में कुछ पुराने किरदार को रिप्लेस किया गया है जिसके चलते अब शो बेहद कमजोर हो गया है शो की लीड एक्ट्रेस दयाबेन उर्फ दिशा वकानी लंबे समय से शो से गायब हैं उनके चलते भी अब दर्शकों को इस शो को देखने में मजा नहीं आ रहा है गुजराती किरदार में जान फूंकने में दिशा लाजवाब थीं।