
उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और मिजोरम के पूर्व राज्यपाल और कांग्रेस नेता अजीज कुरैशी ने भी पुलवामा हमले को लेकर बड़ा बयान दिया है। अजीज कुरैशी ने दावा किया है कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुआ हमला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की साजिश थी। कुरैशी ने कहा कि पुलवामा प्लान करके मोदी ने करवाया ताकि मौका मिल सके। जनता सब समझती है। अगर मोदी चाहते हैं कि 42 शहीदों को मारकर 42 लोगों की हत्या करके, वह उनकी चिताओं की राख से अपना राजतिलक करें तो जनता उन्हें ऐसा नहीं करने देगी। इसी साल फरवरी में पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की थी। वहीं अजीज कुरैशी ने भोपाल से कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह के सामने भाजपा प्रत्याशी घोषित नहीं कर पाने पर कहा कि भाजपाबिना दुल्हे की बारात है। भाजपा जिसको सहरा बांधती है, वही भाग जाता है। कोई डर की वजह से सामने नहीं आ रहा है। कांग्रेस मध्य प्रदेश में 20 से ज्यादा लोकसभा सीटें जीतेगी। यहां भाजपा नेताओं ने कारखाने बंद करा दिए हैं। नौजवानों को तबाह किया है। इन्हें वोट मांगने का क्या हक है।