YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

ब्रिटेन में संत बसवेश्वर और अंबेडकर को श्रद्धांजलि दी

ब्रिटेन में संत बसवेश्वर और अंबेडकर को श्रद्धांजलि दी

 भारतीय संविधान के निर्माता डॉ.बीआर अंबेडकर और 12वीं सदी के दार्शनिक सत बसवेश्वर को उनकी जयंती के अवसर पर लंदन में भेदभाव निरोधक दिवस मनाकर श्रद्धांजलि दी गई। ब्रिटेन में भारत की उच्चायुक्त रुचि घनश्याम और उप उच्चायुक्त चरणजीत सिंह ने अलबर्ट एम्बैंकमेंट में संत बसवेश्वर की 885वीं और अंबेडकर की 128वीं जयंती पर श्रद्धांजलि दी। लंदन बोरो ऑफ लांबेठ के पूर्व मेयर डॉ नीरज पाटिल ने समारोह का आयोजन किया। इस मौके पर पाटिल ने कहा, हम बसवेश्वर और अंबेडकर दोनों को संयुक्त रूप से श्रद्धांजलि दे रहे हैं क्योंकि दोनों एक वैचारिक संबंध साझा करते हैं। दोनों ने जातीय भेदभाव और लैंगिक असमानता का विरोध किया था।’’

Related Posts