YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

अमेजन, गूगल और विश ने नियो-नाजी उत्पादों को हटाया

अमेजन, गूगल और विश ने नियो-नाजी उत्पादों को हटाया

वाशिंगटन । अमेजन, गूगल और विश ने सभी नियो-नाजी और श्वेत वर्चस्व दिखाने वाले उत्पादों को अपने प्लेटफॉर्म से हटाने की घोषणा की है। इन प्लेटफार्मों पर श्वेत-वर्चस्ववादी झंडे, नियो-नाजी किताबें और कू क्लक्स क्लान माल बिक्री के लिए उपलब्ध थे। इन तीनों कंपनियों ने बीबीसी को बताया कि नस्लवादी उत्पादों को उनके प्लेटफॉर्म से हटा दिया गया है। नस्लवाद रोधी संस्था एंटी डिफेमेशन लीग (एडीएल) के ओरेन सेगल ने बताया कि कंपनियों एल्गोरिदम के हिसाब से लगातार शीर्ष पर बने रहने का प्रयास करती हैं। डेमोस के मुताबिक इस तरह के ऑनलाइन एल्गोरिदम दुकानदारों और लोगो को घृणित जानकारियों की तरफ ध्यान दिला रहे हैं। एलजीबीटी समुदाय के उपयोग में आने वाले कुछ उत्पाद भी अमेजन पर पाए गए जिन्हें कंपनी ने अपने पोटर्ल से हटा दिया है। बुगालू अमेरिका में दूरदराज लिब्रेटेरियन ग्रुप है, खुद को समूह से जुड़ा होने का दावा करने वाले लोगों पर आतंकवाद और अमेरिका में हत्या का आरोप लगा है। इस समूह की सामग्री को भी तीनो प्लेटफॉर्म्स से हटा दिया गया है। गूगल ने भी गूगल बुक और गूगल प्ले स्टोर से ऐसे आपत्तिजनक सामग्री हटा दी है।
 

Related Posts