
नई दिल्ली । दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा को फैंस का अपार प्यार मिल रहा है। सुशांत की फिल्म ने शुक्रवार को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होते ही सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। फिल्म को 9.7 रेटिंग मिली है, जो कि अपने आप में ही बड़ी बात है। हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत अब हमारे बीच में नहीं है। सुशांत के अचानक इस तरह से दुनिया छोड़ने के बाद फैंस काफी इमोशनल हुए। सुशांत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी को भी रुला गई। मनोज तिवारी ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। मनोज तिवारी ने ट्वीट कर इमोशनल मैसेज लिखा, कल दिल बेचारा देखी, फिल्म से एकदम नाता जुड़ गया। अभिनेताओं ने गजब का अभियन किया है। खूबसूरत फिल्म और सभी के लिए एक खास संदेश, फिल्म को देखते हुए कई वजहों से रोया।