YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

ब्रिटेन ने कोविड वैक्सीन की 6 करोड़ खुराक खरीदने का किया समझौता 

ब्रिटेन ने कोविड वैक्सीन की 6 करोड़ खुराक खरीदने का किया समझौता 

लंदन । घातक वायरस कोरोना ने पूरी दुनिया को अपनी गिरफ्त में ले लिया है। अब तक 6 लाख 70 हजार लोग इस महामारी से मारे जा चुके हैं। इस महामारी से निपटने के लिए कई देशों के वैज्ञानिक लगातार कोरोना की वैक्सीन बनाने में जुटे हुए हैं। अमेरिका, ब्रिटेन और चीन की वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है। वैक्सीन बनने से पहले ही पूरी दुनिया में उसे खरीदने की होड़ तेज हो गई है। अब ब्रिटेन ने सनोफी और ग्लेक्सोस्मिथक्लाइन से कोविड वैक्सीन की 6 करोड़ खुराक का सौदा किया है। ग्लेक्सोस्मिथक्लाइन (जीएसके) ब्रिटेन की और सनोफी फ्रांस की कंपनी है। दोनों ही दुनिया के सबसे बड़े वैक्सीन निर्माताओं में शुमार हैं। सनोफी और जीएसके ने पहली बार किसी देश के साथ अपने अंडर ट्रायल वैक्सीन को बेचने की डील की है। इससे पहले ब्रिटेन ने अग्रणी मेडिसिन और वैक्सीन कंपनियों- फाइजर, बायोएनटेक और वलनेवा के साथ महत्वपूर्ण डील की है। ये कंपनियां कोरोना वायरस के उपचार के लिए वैक्सीन तैयार कर रही हैं।
इनके साथ ब्रिटेन ने कोविड वैक्सीन के 9 करोड़ खुराक का सौदा किया है। ब्रिटेन ने फाइजर और बॉयोएनटेक से वैक्सीन की 3 करोड़ डोज और फ्रांस की कंपनी वलनेवा से 6 करोड़ वैक्सीन खुराक खरीदने का सौदा किया है। उधर, यूरोपीय संघ कोरोना वायरस की वैक्‍सीन बनाने की होड़ में आगे चल रही पांच बड़ी कंपनियों मॉडर्ना, सनोफी, जॉनसन एंड जॉनसन, बायोनटेक और क्‍योवेक से टीके की अग्रिम खरीद के लिए बातचीत कर रहा है। इससे पहले यूरोपीय यूनियन के चार सदस्‍य देशों ने अस्‍त्राजेनेका से कोरोना वायरस के 40 करोड़ डोज के लिए पहले ही डील कर चुका है।
यह वैक्‍सीन ईयू के सभी 27 सदस्‍य देशों के लिए सैद्धांतिक रूप से उपलब्‍ध होगी। सूत्रों के मुताबिक वैक्‍सीन बना रही कंपनियों से यूरोपीयन यूनियन बात कर रहा है और गुरुवार को ईयू के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रियों की भी बातचीत हुई है। कई स्‍तरों पर हुई बातचीत से इसकी पुष्टि हुई है कि कोरोना वायरस की संभावित वैक्‍सीन और दवा को लेकर अमेरिका के शुरुआती नियंत्रण के बाद ईयू ने भी इसको लेकर अपने प्रयास तेज कर दिए हैं। यूरोपीय आयोग के प्रवक्‍ता ने कहा, 'हम कोरोना वायरस वैक्‍सीन को लेकर कई कंपनियों से बातचीत कर रहे हैं।' दुनियाभर में करीब 150 कोरोना वायरस वैक्‍सीन पर काम हो रहा है। इनमें से 23 वैक्‍सीन का इंसानों पर परीक्षण शुरू हो गया है। इनमें से भी 3 वैक्‍सीन अपने अंतिम चरण यानि फेज 3 में हैं। इसमें दो कंपनियां चीन की हैं और तीसरी ऑक्‍सफोर्ड यूनिवर्सिटी की है। बताया जा रहा है कि यूरोपीय यूनियन की जॉनसन एंड जॉनसन और सनोफी कंपनी से बातचीत अंतिम चरण में पहुंच गई है। इन कंपनियों से यूरोपीय यूनियन वैक्‍सीन के डोज को फाइनल कर रहा है। 
 

Related Posts