YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

 पेट्रोल और डीजल की कीमत स्थिर

 पेट्रोल और डीजल की कीमत स्थिर

मुंबई । कच्चे तेल की मांग में सुस्ती बने रहने से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार पिछले पांच दिनों से कोई बदलाव नहीं आया। यानी तेल के दाम स्थिर चल रहे हैं। दिल्ली, मुंबई, चेन्नई में तेल की कीमतों में श‎निवार को कोई बदलाव नहीं है लेकिन बेंगलुरु और कोलकाता में पेट्रोल और डीजल की कीमत में मामूली बदलाव जरूर आया है। जुलाई के महीने में अब तक डीजल के दाम 10 बार बढ़ाए जा चुके हैं। वहीं पेट्रोल में एक महीने से बढ़ोतरी नहीं हुई है। इसके दाम में आ‎खिरी बार बीते 29 जून को बढ़ोतरी हुई थी, वह भी महज 5 पैसे प्रति लीटर लेकिन डीजल के दाम लगातार बढ़ते जा रहे थे। पेट्रोल और डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। दिल्ली में 1 अगस्त को पेट्रोल और डीजल दोनों के दाम स्थिर हैं। पेट्रोल 80.43 रुपए प्रति लीटर है। जबकि डीजल भी 73.56 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है। मुंबई में पेट्रोल डीजल के दाम स्थिर हैं। पेट्रोल के दाम 87.19 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 80.11 रुपए प्रति लीटर हैं। कोलकाता में पेट्रोल और डीजल की कीमत में बदलाव आया है। इंडियन ऑयल वेबसाइट के मुताबिक पेट्रोल कल के भाव 82.10 रुपए प्रति लीटर से घटकर 82.05 रुपए प्रति लीटर है। यानी 5 पैसे की गिरावट आई है। इसी तरह डीजल कल के भाव 77.04 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर 77.06 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। यानी 2 पैसे की वृद्धि हुई है। चेन्नई में कोई बदलाव नहीं आया है। पेट्रोल 83.63 रुपए प्रति लीटर और डीजल 78.86 रुपए प्रति लीटर है। बेंगलुरु में पेट्रोल कल के भाव 83.04 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर 83.11 रुपए प्रति लीटर पहुंच गए हैं। यानी 11 पैसे का उछाल आया है। जबकि डीजल कल भाव 77.88 रुपए प्रति लीटर क हिसाब से बिक रहा है। यानी डीजल की कीमत में कोई परिवर्तन नहीं आया है।
 

Related Posts