YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

रेस्टोरेंट में खाने का खर्च हुआ आधा, 50 प्रतिशत बिल जानसन सरकार भरेगी

रेस्टोरेंट में खाने का खर्च हुआ आधा, 50 प्रतिशत बिल जानसन सरकार भरेगी

लंदन । ब्रिटेन में रेस्त्रां में खाना खाने पर अब आधा बिल ही देना होगा, बाकी आधा बिल ब्रिटेन सरकार देगी। चांसलर ऋषि सुनक की शुरू की योजना 'बाहर खाएं ताकि लोगों की मदद हों पर 53,000 से अधिक रेस्तरां, कैफे और अन्य आउटलेट ने हस्ताक्षर कर अपनी सहमति जाहिर की है। चांसलर ऋषि सुनक की योजना रेस्तरां उद्योग की मदद के लिए शुरू की गई है, जो कोरोनो के कारण पूरी तरह तबाह हो चुका है। योजना के तहत पूरे अगस्त सोमवार से बुधवार तक रेस्त्रां में बैठकर भोजन करने वाले (टेकअवे पर लागू नहीं) को 50 प्रतिशत छूट का लाभ दिया जायेगा। प्रति व्यक्ति अधिकतम 10 पाउंड तक की ही छूट मिलेगी, यह छूट भोजन और गैर-मादक पेय पर ही लागू होगी। इस योजना का लाभ दिन में कितनी भी बार उठाया जा सकता है। 
1 अगस्त से शुरू होने वाली योजना के हिस्से के रूप में यूके भर में भाग लेने वाले रेस्तरां, कैफे, बार और अन्य स्थानों की खिड़कियों पर पोस्टर लगाए गए हैं। ये सभी साप्ताहिक आधार पर सरकार से ग्राहकों को दी जाने वाली 50 प्रतिशत छूट का दावा कर सकते। चांसलर सुनक ने कहा कि हमारे रेस्तरां, कैफे और बार हमारी अर्थव्यवस्था में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाकर 10 लाख से अधिक लोगों को रोजगार देते हैं। वे कोरोना से बहुत बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं,इसकारण यह बहुत जरुरी हो गया है कि सरकार उन्हें इन हालातों में मदद करने के लिए सब कुछ करें। ईट आउट टू हेल्प आउट योजना के माध्यम से रेस्तरां आदि में अधिक ग्राहकों को लाने का विचार है जिससे इन व्यवसायों को बनाए रखने और इनके मालिकों को कर्मचारियों को रखने का विश्वास देकर उनकी नौकरियों की रक्षा की जा सके। इन आउटलेट्स में कोविड-19 से संबंधित सुरक्षा नियमों का भी अतिरिक्त ख्याल रखना होगा जैसे सैनिटाइटर, ग्राहकों के संपर्क विवरण और टेबल के बीच दूरी सुनिश्चित करने के लिए फ़र्नीचर को फिर से व्यवस्थित करना आदि शामिल है।
 

Related Posts