
अभिनेत्री सनी लियोन ने हाल ही में अपने 'बीच पर ठंडी सुबह' की एक झलक साझा की। तस्वीर में सनी को एक लंबे लाल रंग की शर्ट और काले रंग के शॉर्ट्स पहने हुए देखा गया, इसके साथ ही उन्होंने धूप का चश्मा पहन रखा था। वह बीच पर टहलते हुए देखी गई। तस्वीर के कैप्शन में सनी ने लिखा कि "बीच पर ठंडी सुबह।" इस महीने की शुरुआत में सनी ने समुद्र तट पर अपनी 'बीच पर सामाजिक दूरी' की झलकी भी साझा की थी। बता दें कि सनी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की थी, जिसमें उन्हें एक ब्लू रंग के स्विमिंग सूट में देखा गया। इसके साथ ही उन्होंने काले रंग की बेसबॉल टोपी और धूप के चश्मे के साथ अपना लुक पूरा किया है। तस्वीर के साथ ही अभिनेत्री ने लिखा था कि "बीच पर सोशल डिस्टेंसिंग। इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता। कैलिफोर्निया लव।’’