YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

'आपने ऑस्कर जीता, यही आपकी प्रॉब्लम है' -रहमान के 'बॉलीवुड गैंग' वाले बयान पर बोले शेखर 

'आपने ऑस्कर जीता, यही आपकी प्रॉब्लम है' -रहमान के 'बॉलीवुड गैंग' वाले बयान पर बोले शेखर 

मुंबई । फिल्म एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद अभी भी बालीवुड में भाई-भतीजावाद का मुद्दा गर्माया हुआ है। इस मुद्दे पर हाल ही में मशहूर गायक और संगीतकार एआर रहमान ने अपनी प्रतिक्रिया दी थी। रहमान के बयान के बाद नेपोटिज्म के मुद्दे ने और भी आग पकड़ ली है। एआर रहमान ने कहा था कि बॉलीवुड में उनके खिलाफ एक पूरा गैंग काम कर रहा है, जो उनके खिलाफ अफवाह फैला रहा है और यही कारण है कि उन्हें बॉलीवुड में ज्यादा काम नहीं मिलता। एआर रहमान के इस बयान के बाद अब डायरेक्टर शेखर कपूर ने एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि आपकी गलती यह है कि आप ऑस्कर ले आए और आपकी सफलता बॉलीवुड हजम नहीं हो रही। शेखर कपूर ने अपने ट्वीट में लिखा है- 'तुम जानते हो तुम्हारी प्रॉब्लम क्या है? तुम ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुए और यह तुम्हे मिला भी। ऑस्कर मिलना यानी बॉलीवुड में टैलेंट का मरना। तुमने साबित कर दिया कि तुम्हारे पास इतना टैलेंट है कि बॉलीवुड इसे हजम नहीं कर सकता।' वहीं शेखर कपूर के ट्वीट पर रिप्लाई देते हुए एआर रहमान ने लिखा है- 'खोया पैसा और फेम वापस आ सकता है, लेकिन गया हुआ कीमती समय वापस नहीं आ सकता। शांति! आगे बढ़ते हैं। हमारे पास और भी महान काम हैं करने के लिए।' बता दें हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में एआर रहमान ने कहा था कि- 'मैं डार्क फिल्मों में काम करता हूं, क्योंकि यह ग्रुप मेरे खिलाफ बिना मेरे नुकसान के सोचे मेरे खिलाफ काम कर रहा है। ये वे लोग हैं, जो चाहते हैं कि मैं उनके साथ काम करूं, लेकिन इसके साथ ही वह ये भी चाहते हैं कि मुझे काम ना मिले।' मालूम हो कि एक्टर सुशांत राजपूत की मौत के बाद से बालीवुड में भाई भतीजावाद का मुददा गरमाया हुआ है।
 

Related Posts