
तेल अवीव । इस्राराइल सुरक्षा बलों (आईडीएफ) ने गाजा पट्टी पर जवावी कार्रवाई करते हुए कई रॉकेट दागे। द येरुसलम पोस्ट के हवाले से आईडीएफ के प्रवक्ता ने कहा कि यह दक्षिण इस्राइल पर हुए हमले के जवाब में किए गए हैं। इस हमले में इस्राइली सेना ने यहां सक्रिय आतंकवादी संगठन के केंद्रों को निशाना बनाया। इसके साथ आइडीएफ ने कहा उसने आतंकवादियों के अन्य हमलों की साजिश को भी नाकाम कर दिया है। आईडीएफ ने एक ट्वीट में कहा कि रविवार की शाम को गाजा से रॉकेट दागे जाने के जवाब में हमारे लड़ाकू विमानों ने सबट्रैनियन में हमास के आतंकी सुविधाओं पर हमला किया। उन्होंने कहा कि हम गाजा से निकलने वाली सभी आतंकी गतिविधियों के लिए हमास को जिम्मेदार मानते हैं। आईडीएफ ने अन्य ट्वीट में कहा कि उसने आतंकवादियों द्वारा इजरायल और सीरिया के बीच सुरक्षा बाड़ के पास विस्फोटक रखने के प्रयास को भी विफल कर दिया है। उन्होंने कहा कि दक्षिणी इस्राइल में गाजा पट्टी की ओर से दागे गए रॉकेट के प्रतिशोध में ये हमले किए गए हैं। इस्राइल सेना ने इस हमले में आयरन डोम मिसाइल डिफेंस सिस्टम का इस्तेमाल किया है। इसमें आतंकवादियों के भूमिगत ठिकानों के अलावा सुरंगों के निर्माण के लिए उपयोग में लाए जाए कंक्रीट उत्पादन केंद्रों को भी निशाना बनाया है। इसका उपयोग आतंकवादी सुरंग बनाने में इस्तेमाल करते हैं। सेना का दावा है कि इस हमले में आतंकवादियों को भारी क्षति हुई है।