YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

 फ्लाइट में युवक ने मास्क पहनने से मना किया तो सह-यात्रियों ने की जमकर धुनाई

 फ्लाइट में युवक ने मास्क पहनने से मना किया तो सह-यात्रियों ने की जमकर धुनाई

एम्सटर्डम । नीदरलैंड की राजधानी एम्सटर्डम से स्पेनिश आइलैंड बेलेरिक के इबिजा जा रही एक फ्लाइट कुश्ती का अखाड़ा बन गई। केएलएम की इस फ्लाइट में मौजूद एक युवक ने मास्क पहनने से इनकार कर दिया। फ्लाइट में मौजूद कई यात्रियों ने उससे मास्क पहनने का आग्रह किया, जब किसी तरह तैयार नहीं हुआ तो इसके बाद कुछ लोगों ने उसकी और उसके दोस्तों की जमकर पिटाई की। फ्लाइट स्टाफ के बीच-बचाव करके किसी तरह मामला शांत कराया। केएलएम की सभी फ्लाइट में नियम के मुताबिक सभी के लिए मास्क पहनना अनिवार्य है, लेकिन युवक ने फ्लाइट में प्रवेश करने के बाद मास्क उतार दिया। पिटने वाला शख्स और उसके दोस्त इंग्लैंड के बताए जा रहे हैं। लोगों ने गुस्से में उसे इतना पीटा कि वह खड़े भी नहीं हो पा रहे थे। इस शख्स के कुछ दोस्तों ने भी झगड़ा करने की कोशिश की लेकिन यात्रियों ने मिलकर उन्हें भी पीट दिया।
इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोगों का कहना है कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बावजूद इस युवक का मास्क न पहनने की जिद करना सभी की सुरक्षा के लिए ख़तरा था। इस युवक को फिलहाल स्पेनिश पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। केएलएम के प्रवक्ता ने बताया कि दो युवकों ने कई बार कहने के बावजूद मास्क पहनने से इनकार कर दिया था और स्टाफ की बात भी नहीं मां रहे थे। इसके बाद फ्लाइट के अन्य यात्रियों ने इनका विरोध किया तो ये लड़ने लगे और बाद में यात्रियों ने मिलकर इन्हें पीट दिया।
 

Related Posts