YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

अमेरिका में ज्यादा कोरोना केसों की वजह ज्यादा टेस्टिंग, अब खोल दिए जाने चाहिए स्कूल : ट्रंप

अमेरिका में ज्यादा कोरोना केसों की वजह ज्यादा टेस्टिंग, अब खोल दिए जाने चाहिए स्कूल : ट्रंप

वॉशिंगटन । कोरोना वायरस से जूझ रहे अमेरिका में जल्द ही स्कूल खुल सकते हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसके संकेत दिए हैं। राष्ट्रपति ट्रंप ने एक ट्वीट कर कहा है कि अमेरिका में अब स्कूलों को खोल दिया जाना चाहिए। राष्ट्रपति ट्रंप ने अमेरिका में स्कूल खोलने की मुहिम शुरु की है, ट्रंप का कहना है कि अमेरिका में कोरोना वायरस के ज्यादा केस इसलिए आ रहे हैं, क्योंकि यहां टेस्टिंग ज्यादा हो रही है। अपने एक ट्वीट में उन्होंने लिखा था कि अमेरिका में कोरोना के मामले ज्यादा इसलिए आ रहे हैं क्योंकि यहां टेस्टिंग ज्यादा हो रहे हैं। ट्रंप ने ट्वीट किया, ज्यादा टेस्टिंग की वजह से केस बढ़ रहे हैं, हमारे देश का ज्यादातर हिस्सा अच्छा कर रहा है, अब स्कूलों को खोल देना चाहिए।
इसके बाद उन्होंने फिर एक ट्वीट किया कि स्कूल खोलें जाएं। ट्रंप ने कहा कि देश ही नहीं दुनिया में में कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे हैं। दरअसल स्कूलों को खोलने के पीछे ट्रंप की बैचेनी की वजह है अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव। राष्ट्रपति ट्रंप को लगता है कि स्कूलों के खुलने से उनकी रेटिंग में सुधार आएगा। स्कूलों को खोलने के पीछ एक और तर्क है। अमेरिका में स्कूल बंद होने की वजह से लाखों माता-पिता को चौबीसों घंटे अपने बच्चे का पालन-पोषण करना पड़ रहा है।
इससे उनकी गतिविधियां प्रभावित हो रही है, जिनका सीधा असर आर्थिक गतिविधियों पर असर पड़ा है। ट्रंप चाहते हैं कि स्कूल खुले और जिंदगी पटरी पर लौट आए। उल्लेखनीय है कि कुल 47 लाख 13 हजार मामलों के साथ अभी भी अमेरिका कोरोना संक्रमण में टॉप पर बना है। अमेरिका के आंकड़े चिंतित करने वाले हैं, यहां पर अभी तक मात्र 15 लाख 13 लोग ही रिकवर हो सकते हैं। जबकि इस देश में 1 लाख 55 हजार 402 लोगों की मौत अबतक हो चुकी है।
 

Related Posts