YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

 भूमि पूजन और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  मोदी के स्वागत के लिए 5100 कलश तैयार

 भूमि पूजन और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  मोदी के स्वागत के लिए 5100 कलश तैयार

नई दिल्ली । अयोध्या में 5 अगस्त होने वाले राम मंदिर भूमि पूजन की तैयारियां पूरी हो गई हैं। तीन दिवसीय भूमि पूजन का अनुष्ठान सोमवार से शुरू हो गया है। मुख्य पूजन 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी निर्धारित शुभ मुहूर्त में करेंगे। यह मुहूर्त 32 सेंकेड का है, जो मध्याह 12 बजकर 44 मिनट आठ सेकेंड से लेकर 12 बजकर 44 मिनट 40 सेकेंड के बीच है। बताया गया कि षोडश वरदानुसार 15 वरद में ग्रह स्थितियों का संचरण शुभ और अनुकूलता प्रदान करने वाला है। इस बीच सोमवार से आरम्भ हुए अनुष्ठान के प्रथम दिन गो-पूजन, प्रायश्चित अनुष्ठान, सहस्त्र मोदक से गणपति हवन, पंचांग पूजन, वेदिका पूजन, सर्वतोभद्र पूजन, ब्राह्मण वरण के अलावा अथर्व शीर्ष के मंत्रों से सहस्त्र आहुतियां दी गयी। इस पूजन के मुख्य आचार्य काशी के जयप्रकाश उपाध्याय थे। इसके अलावा अरुण दीक्षित व चद्रभानु शर्मा समेत काशी-कांची, अयोध्या व दिल्ली के 21 वैदिक आचार्य शामिल थे। -बाबा रामदेव,स्वामी अवधेशानंद,चिदानंद मुनि,सुधीर दहिया,राजू स्वामी एक हेलीकॉप्टर से पहुंचे अयोध्या एयरपोर्ट, ब्रह्मानंद स्वामी,सुरेश पटेल व रितेश डांडिया भी से पहुंचे अयोध्या, राम मंदिर भूमि पूजन में होंगे शामिल। भूमि पूजन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए 5100 कलश तैयार किए गए हैं,अयोध्या में आज और कल उनमें दीप जलाए किए जाएंगे। पीएम मोदी श्रीराम जन्मभूमि परिसर में पारिजात का पौधा लगाएंगे। राम मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है। मंदिर स्थल और पूरे अयोध्या में भारी सुरक्षा व्यवस्था है। एनएसजी कमांडो सहित लगभग 4000 सुरक्षाकर्मी मंदिर स्थल के पास तैनात हैं और 75 चेक पोस्ट बनाए गए हैं। राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा,राम जन्मभूमि पर राम मंदिर बनाने का सपना और प्रतिबद्धता पूरी हो रही है। मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी   को विशेष रूप से बधाई देता हूं सबसे पहले हनुमान गढ़ी पहुंचेंगे पीएम मोदी, हनुमानजी का दर्शन करेंगे, हनुमान गढ़ी में पीएम मोदी का स्वागत साफा, मुकुट और गदा से होगा। प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर लिखा- राम सबमें, राष्ट्रीय एकता का अवसर बने कार्यक्रम भूमि पूजन कार्यक्रम में विनय कटियार भी शामिल नहीं होंगे, कटियार ने चंपत राय को दी जानकारी अयोध्या में एसपीजी ने सुरक्षा संभाल ली है , स्थानीय निवासियों को पहचान पत्र रखना अनिवार्य है। मध्य प्रदेश के पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री व बजरंग दल के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जय भान सिंह पवैया चंबल का जल कलश व दतिया का पीतांबरा सिद्ध पीठ की मिट्टी लेकर अयोध्या पहुंचे। ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत गोपालदास को सौंपेंगे जल कलश व मिट्टी। योग गुरु रामदेव भी अयोध्या नगरी  के लिए रवाना हो गए हैं। रामदेव ने एक वीडियो ट्वीट कर लिखा कि श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या के लिये हम प्रस्थान कर रहे हैं और हमें सौभाग्य मिला है की हमारी आंखों के सामने, हमें दिव्य भव्य राममंदिर के शिलान्यास में सम्मिलित होने का यह अवसर मिला है। सरकार्यवाह डॉ. कृष्णगोपाल व दत्तात्रेय होसबोले, अखिल भारतीय सह व्यवस्था प्रमुख अनिल, पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के क्षेत्रकार्यवाह रामकुमार शाम तक पहुंचेंगे अयोध्या लखनऊ से आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत अयोध्या के लिए तीन बजे होंगे रवाना, अभी निरालानगर के सरस्वती कुंज में रुके हैं। सर कार्यवाह भैयाजी जोशी लखनऊ पहुंचे। दोपहर बाद श्रीराम नगरी के लिए प्रस्थान करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अपील पर तीर्थ नगरी मथुरा, काशी, चित्रकूट, प्रयागराज, नैमिषारण्य और गोरखपुर में आज से अखंड कीर्तन और रामायण का पाठ शुरू हो गया। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पुष्पक ट्रेन से भोपाल से लखनऊ पहुंचे।  हनुमानगढ़ी में हनुमानजी के निशान की पूजा हो रही है। इसके साथ रामजन्मभूमि के गर्भगृह स्थल पर रामार्चा पूजन भी जारी है। इसके साथ देवी सरयू का भी पूजन किया जा रहा है। गुजरात के सात संतों को भूमि पूजन का न्योता मिला है। सभी संत अहमदाबाद से अयोध्या के लिए रवाना हुए। संत करीब सात किलो चांदी लेकर निकले हैं। जिसे वो ट्रस्ट को भेंट देंगे। उमा भारती भी लखनऊ पहुंची हैं। लखनऊ में विश्राम के बाद वह अयोध्या के लिए प्रस्थान करेंगी।
 

Related Posts