YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

कोरोना के बाद चीन के प्रति अमेरिका का रवैया बदल गया: ट्रंप

कोरोना के बाद चीन के प्रति अमेरिका का रवैया बदल गया: ट्रंप

वाशिंगटन । राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका में कोरोना वायरस का प्रकोप होने के बाद उनके देश का रवैया चीन के प्रति काफी बदला है। ट्रंप ने साथ में यह भी दोहराया है कि चीन को वुहान में ही इस जानलेवा संक्रमण को रोक लेना चाहिए था। ट्रंप ने कोविड-19 प्रकोप से निपटने को लेकर चीनी सरकार को पहले भी आड़े हाथ लिया है। उन्होंने कहा कि चीनी वायरस से हमारे प्रभावित होने के बाद से, मेरे ख्याल से हमारा रवैया चीन को लेकर काफी बदला है1 उन्हें इसे रोकने में सक्षम होना चाहिए था, इसलिए हम अलग महसूस​ करते हैं। पिछले महीने ट्रंप ने कहा था कि चीन को उसकी गोपनीयता, कपट और छुपाने के लिए जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए। इसी वजह से दुनिया भर में जानलेवा विषाणु फैला है। हालांकि चीन ने इन आरोपों से हर बार इनकार किया है। जॉन हॉपकिन्स कोरोना वायरस रिसोर्स सेंटर के मुताबिक दुनिया भर में 1.80 करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं और सात लाख से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। अमेरिका इस महामारी से सबसे बुरी तरह से प्रभावित है। देश में 47 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और मृतकों का आंकड़ा भी 1,56,000 से ज्यादा है। कोरोना वायरस की उत्पत्ति पिछले साल दिसंबर में चीनी शहर वुहान में हुई थी। इसने दुनिया की अर्थव्यवस्था को भी बुरी तरह से प्रभावित किया है। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष का कहना है कि वैश्विक अर्थव्यवस्था में गंभीर मंदी आने के संकेत हैं। ट्रंप ने कहा कि 70 फीसदी क्षेत्रों में मामले घट रहे हैं।यह भी कहा कि मृत्यु दर में भी कमी आई है।
 

Related Posts