
लोकसभा चुनाव प्रचार चरम पर पहुंच गया है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला बोला और कहा कि वह पिछले पांच साल में किए वादों को पूरा करने में पूरी तरह ‘नाकाम’ रहे हैं। गांधी ने आरोप लगाया, ‘मोदी ने आपसे जो वादे किए थे, वह पूरे नहीं किए। लेकिन अनिल अंबानी को राफेल सौदे से 30 हजार करोड़ रुपए मिल गए।’ उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री राष्ट्रवाद की बात कर रहे हैं और उन्होंने सबसे बड़े रक्षा सौदे से ऐसे व्यक्ति को जोड़ा, जिसने एक विमान भी नहीं बनाया है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कोल्लम जिले में ‘सेंट स्टीफन कॉलेज’ के मैदान में एक रैली को संबोधित करते हुए यह बयान दिया।
संघ पर हमला बोलते हुए कांग्रेस प्रमुख ने आरोप लगाया कि देश भाजपा-आरएसएस के हमलों का सामना कर रहा है और कांग्रेस तथा भाजपा के बीच विचारधारा की लड़ाई जारी है। उन्होंने कहा, ‘आप (भाजपा/आरएसएस) हम पर कितने भी हमले करें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, हम प्रेम एवं अहिंसा के जरिए आपको यह बताएंगे कि आप गलत हैं।’ गांधी ने कहा, ‘पिछले पांच वर्ष में, हमारे प्रधानमंत्री ने कई वादे किए। दो करोड़ रोजगार के अवसर, बैंक खातों में 15 लाख रुपए जमा कराना। किसानों को मूल्य समर्थन, गांधी ने पूछा कितने लोगों के खाते में प्रधानमंत्री के वादे के मुताबिक पैसे आए। उन्होंने राज्य के काजू किसानों से वादा किया कि सत्ता में आने पर वह उनसे जुड़े मुद्दे उठाएंगे।
उन्होंने कहा, हम काजू को एक व्यवहार्य विकल्प बनाने में मदद करने के लिए बातचीत शुरू करेंगे। गांधी ने कहा कि केरल से चुनाव लड़ना उनके लिए ‘सम्मान’ की बात है। कांग्रेस अध्यक्ष कल रात यहां दो दिवसीय दौरे पर केरल पहुंचे थे। गांधी उत्तर प्रदेश में अपने गढ़ अमेठी के अलावा केरल राज्य के वायनाड जिले से भी लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। वह बुधवार को यहां अपने संसदीय क्षेत्र में जनसभा को भी संबोधित करेंगे।