
अभिनेत्री गौहर खान ने 20 दिनों में 3.5 किलो वजन कम किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर 'लीन' लुक तस्वीर साझा किया। इस तस्वीर में गौहर ने कैप्शन दिया कि "ऑरेंज एंड द न्यू ब्लैक। मैंने 20 दिनों में 3.5 किलो वजन कम किया। इस लीन लुक से प्यार है।" उनकी इस पोस्ट पर फैंस के काफी रियेक्शन आए हैं। एक यूजर ने लिखा कि "मुझे लगता है कि बॉम्बे से पुणे तक लगातार आने-जाने से आपका वजन कम हुआ है।" एक अन्य ने लिखा कि "किंडा ट्रू।" बता दें कि गौहर पिछले महीने अपने बीमार पिता की देखभाल के लिए पुणे गई थी, जहां अस्पताल में कथित तौर पर उनके पिता का सर्जरी हुआ था।