YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

ट्रस्ट गठन से अब तक रामलला के खाते में आए 30 करोड़ रुपये -ट्रस्ट के सदस्यों का विश्वास, राम मंदिर निर्माण में नहीं आएगी धन की कमी 

ट्रस्ट गठन से अब तक रामलला के खाते में आए 30 करोड़ रुपये -ट्रस्ट के सदस्यों का विश्वास, राम मंदिर निर्माण में नहीं आएगी धन की कमी 

अयोध्या। ट्रस्ट के गठन के बाद से राम मंदिर निर्माण की आधारशिला रखे जाने तक लगभग 30 करोड़ रुपये रामलला के खाते में आए हैं। इसमें 1 रुपये से दो करोड़ रुपए तक का दान शामिल है। 5 अगस्त को 2 करोड़ रुपये महावीर मंदिर पटना ट्रस्ट की तरफ से रामलला के खाते में भेजे गए हैं। इसी दिन 1 करोड़ रुपये शिवसेना लिखी हुई परची पर रामलला के खाते में आए हैं। संतों ने भी लाखों रुपये रामलला के खाते में दान किए हैं। ये जानकारियां देते हुए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि गुजरात के एक मठ से भी 25 लाख रुपये आए हैं। एक करोड़ 51 लाख रुपये दान की पेशकाश रामभद्राचार्य की तरफ से भी हुई है। गुजरात के वनवासी संत शांतिगिरी ने भी 51 लाख देने की बात कही है, जिसमें 11 लाख रुपये 5 अगस्त को दान किया है।  
 श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्यों का विश्वास है कि राम मंदिर निर्माण में धन की कमी नहीं आएगी। भूमि पूजन के दिन मात्र 3 से 4 घंटे में लगभग 49 हजार रुपये भूमि पूजन स्थल पर आए हैं, जिसमें सोना और चांदी भी शामिल है। यह सब एक लॉकर में सुरक्षित रखा गया है। राम लला के मंदिर की नींव खुदाई के दौरान 200 फीट गहरे गड्ढे में ये पैसे और सोना चांदी और सर्प डाले जाएंगे। गौरतलब है कि 5 अगस्त को रामलला के मंदिर निर्माण की आधारशिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रख दी है। राम भक्तों में खुशी की लहर है। राम मंदिर निर्माण का कार्य तेजी के साथ शुरू होगा। 9 नवंबर को अयोध्या विवाद पर फैसला आने के बाद ट्रस्ट का गठन हुआ और ट्रस्ट ने तेजी के साथ मंदिर निर्माण की प्रक्रिया की शुरुआत की। 
 

Related Posts