YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

(शेयर बाजार साप्ता‎हिक समीक्षा) सप्ताह के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी में रही तेजी - सेंसेक्स 15 अंकों की मामूली तेजी के साथ 38040 पर बंद  - निफ्टी 13.90 अंकों की बढ़त के साथ 11,214.05 पर बंद 

(शेयर बाजार साप्ता‎हिक समीक्षा) सप्ताह के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी में रही तेजी - सेंसेक्स 15 अंकों की मामूली तेजी के साथ 38040 पर बंद  - निफ्टी 13.90 अंकों की बढ़त के साथ 11,214.05 पर बंद 

मुंबई । सप्ताह के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी रही। पांच कारोबारी सत्रों में सोमवार को शेयर बाजार में कमजोरी दर्ज की गई ले‎किन बाकी चार ‎दिनों शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। हालां‎कि सप्ताह के आ‎खिर में शेयर बाजार ‎गिरावट के साथ खुले ले‎किन बढ़त के साथ बंद हुए। सप्ताह के पहले कारोबारी ‎दिन सोमवार को बीएसई का सेंसेक्स 303.74 अंक गिरकर 37,303.15 अंक पर खुला और 36,939.60 अंक पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 77.15 अंक गिरकर 10,996.30 अंक पर खुला और 173.60 अंक गिरकर 10,899.85 अंक पर बंद हुआ। मंगलवार को सेंसेक्स 153.26 अंक बढ़कर 37,092.86 पर खुला और 748 अंक उछलकर 37,687.91 पर बंद हुआ।  निफ्टी 70.95 अंक बढ़कर 10,962.55 पर खुला और 211.25 अंक बढ़कर 11,102.85 अंक पर आकर बंद हुआ। बुधवार को सेंसेक्स 314.47 अंक उछलकर 38,000 पर खुला और 24.58 अंक गिरकर 37,663.33 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी सूचकांक 88.70 अंक की बढ़त लेकर 11,183.95 पर खुला और 6 अंकों की बढ़त के सात 11,101 के स्तर पर बंद हुआ। गुरुवार को सेंसेक्स 183 अंक की बढ़त के साथ 37,846.33 पर खुला और 362.12 अंकों की उछाल के साथ 38,025.45 के स्तर पर बंद हुआ हुआ। निफ्टी 52.70 अंक बढ़कर 11,154.35 पर खुला और 98.50 अंकों की तेजी के साथ 11,200.15  के स्तर पर बंद हुआ। शुक्रवार के कारोबारी ‎दिन सेंसेक्स 151.50 अंक की गिरावट के साथ 37,873.95 पर खुला और  15 अंकों की मामूली तेजी के साथ 38040 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी 32.95 अंक गिरकर 11,167.20 पर खुला और 13.90 अंकों की बढ़त के साथ 11,214.05 पर बंद हुआ।
 

Related Posts