
ऑकलैंड । न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने सितंबर में होने वाले राष्ट्रीय चुनाव से पहले ऑकलैंड में राधा कृष्ण मंदिर का दौरा किया। इस दौरान अर्डर्न ने भारतीय शाकाहारी खाने का स्वाद लिया, जिसमें पूड़ियां, छोले और दाल शामिल थे। 40 वर्षीय अर्डर्न ने मंदिर के अंदर जाने से पहले अपने जूते बाहर उतारे। न्यूजीलैंड में भारतीय उच्चायुक्त मुक्तेश परदेसी ने ट्वीट किया-प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न के साथ इंडियन न्यूज लिंक कार्यक्रम के दौरान छह अगस्त,2020 के कुछ बहुमूल्य पल। अर्डर्न ने राधा कृष्णा मंदिर का संक्षिप्त दौरा किया और भारतीय व्यंजन : पूड़ी, छोले और दाल का आनंद लिया। इस दौरान उन्होंने प्रार्थना में भी हिस्सा लिया।