
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुंबई से सटे पालघर लोकसभा चुनाव में शिवसेना-भाजपा के उम्मीदवार राजेंद्र गवित के प्रचार के लिए शुक्रवार 19 अप्रैल की शाम 4 बजे नालासोपारा आ रहे हैं। वे नालासोपारा पूर्व के सेंट्रलपार्क में सभा करेंगे। बता दें कि पालघर लोकसभा उप चुनाव के दौरान राजेंद्र गवित के प्रचार के लिए योगी आदित्यनाथ नालासोपारा आए थे। यह दूसरी बार है जब वह उत्तर भारतीय मतदाताओं से गवित की जीत के लिए वोट की अपील करेंगे। दरअसल पालघर लोकसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा उत्तर भारतीय मतदाता नालासोपारा में ही हैं।