
मुंबई । बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन देश में एक-एक कर घट रही घटनाओं को लेकर काफी दुखी हैं। ऋतिक रोशन ने इन सभी घटनाओं को लेकर दुख जाहिर करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है। ऋतिक रोशन ने ट्विटर पर लिखा कि "उम्मीद की किसी किरण पर आश्रित रहना मुश्किल है, लेकिन ऐसा करना जरूरी भी है। दुनिया भर में एक के बाद एक हो रही दुखद घटनाओं के बाद खुद को बहुत लाचार महसूस कर रहा हूं। बेरुत विस्फोट, एयर इंडिया का हादसा, मॉरीशस में पर्यावरणीय आपातकाल, बाढ़ और आपदाएं, भूकंप, आर्कटिक के अंतिम आईस शेल्फ का ढह जाना, उस पर से महामारी से हमारी जंग।'' ऋतिक आगे लिखा कि ''सभी दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए मैं प्रार्थना करता हूं और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। इस दुर्भाग्यपूर्ण समय में हमें एक-दूसरे का साथ देना होगा और डट कर खड़े रहना होगा। यह वक्त भी गुजर जाएगा। हमें रोशनी जरूर मिलेगी।" बता दें कि ऋतिक ने यह पोस्ट शुक्रवार की रात को कोझिकोड में हुए विमान हादसे के मद्देजनर साझा किया है और इसी साल के दरम्यान इंसान कोविड महामारी, बाढ़, तूफान, भूकंप, आर्थिक संकट जैसी कई परेशानियों का एक के बाद एक सामना कर रहा है। ऐसे में इस घटना के जरिए एक्टर ने साल की सभी दुखद घटनाओं पर शोक व्यक्त किया है।