YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

चीन में दोबारा फ्रोजेन सीफूड के पैकेट पर पाया गया कोरोना वायरस

चीन में दोबारा फ्रोजेन सीफूड के पैकेट पर पाया गया कोरोना वायरस

बीजिंग । एक तरफ पूरी दुनिया कोरोना वायरस वैक्सीन बनाने में जुटी है, वहीं चीन में वायरस दोबारा फ्रोजेन सीफूड के पैकेट पर पाया गया है। चीनी प्रशासन ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि आयात किए गए फ्रोजेन सीफूड के पैकेट पर कोरोना वायरस मिला है। यह वायरस कहां से आया है, इसकी अभी पुष्टि नहीं हो पाई है। दरअसल फ्रोजेन सीफूड की शिपमेंट चीन की पोर्ट सिटी दालियान के बंदरगाह पहुंची थी। यांतई की तीन कंपनियों ने ये फ्रोजेन सीफूड खरीदा था।
यांतई सरकार ने बताया है कि सीफूड दालियान में आए शिपमेंट से पहुंचा है, लेकिन यह कहां से आया इसकी जानकारी नहीं दी गई है। फिलहाल इस सीफूड शिपमेंट से जुड़ी सभी जगहों व सामानों को सील कर दिया गया है। जो लोग सीफूड के टच में रहे उन्हें भी क्वारनटीन कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दालियान में कस्टम अफसरों का कहना है कि जुलाई में लायोनिंग प्रांत में फ्रोजेन फूड की पैकजिंग पर कोरोना वायरस पाया गया था, जो इक्वाडेर से आयात हुआ था। इसके बाद चीन ने इक्वाडोर से फ्रोजेन सीफूड के आयात पर रोक लगा दी थी। बता दें कि दालियान लायोनिंग प्रांत में ही आता है। अब एक बार फिर दालियान पहुंचे सीफूड के पैकेट पर ही कोरोना पाया गया है।
सीफूड के पैकेट पर कोरोना वायरस का मिलना इसलिए भी महत्वपूर्ण घटना है क्योंकि माना जाता है चीन के वुहान शहर स्थित सीफूड मार्केट से ये वायरस फैला है और आज पूरी दुनिया इस वायरस की चपेट में है। यांतई सरकार ने बताया है कि यह फूड अभी तक मार्केट में नहीं पहुंचा है। बता दें कि जिस शहर दालियान में सीफूड की ये शिपमेंट पहुंची थी वहां कोरोना वायरस का पहला केस जुलाई के आखिर में आया था।  दिलचस्प बात ये है कि पहला केस सीफूड प्रोसेसिंग कंपनी में काम करने वाले एक शख्स से जुड़ा था। हालांकि 9 अगस्त तक दालियान में 92 कोरोना केस ही रिपोर्ट किए गए हैं।
 

Related Posts