
मुंबई । खूबसूरत अदाकारा जैकलीन फर्नांडीज को ढ़ेर सारा प्यार और शुभकामनाएं मिल रहीं है क्योंकि आज अभिनेत्री का जन्मदिन है। फैंस से ले कर इंडस्ट्री के दोस्तों तक, हर कोई बॉलीवुड की सनशाइन गर्ल को जन्मदिवस की बधाई दे रहा है, वही इन सबके बीच, वर्धा नाडियाडवाला ने अभिनेत्री को एक स्पेशल गिफ़्ट दिया है। वर्धा ने सोशल मीडिया पर किक के को-स्टार सलमान खान और निर्देशक/निर्माता साजिद नाडियाडवाला के साथ जैकलीन की एक तस्वीर साझा की है । वर्धा ने पुष्टि कर दी है कि 'किक' की बहुप्रतीक्षित अगली कड़ी की स्क्रिप्ट को अंतिम रूप दे दिया गया है।
वही, बर्थडे गर्ल जैकलीन ने अपना जन्मदिन अपने प्रशंसकों के साथ मनाया और उनके साथ एक वर्चुअल फैन मीटिंग का भी आयोजन किया गया था।