YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

 सीमा विवाद के बीच अगले सप्ताह वार्ता करेंगे भारत और नेपाल

 सीमा विवाद के बीच अगले सप्ताह वार्ता करेंगे भारत और नेपाल

नई दिल्ली । सीमा विवाद को लेकर चल रहे तनाव के बीच भारत और नेपाल अगले सप्ताह आपस में वार्ता करेंगे। सूत्रों ने बुधवार को बताया कि वार्ता के दौरान नेपाल में भारत के सहयोग से चल रहे प्रोजेक्टों की प्रगति की समीक्षा की जाएगी। सूत्रों ने कहा, 17 अगस्त को वार्ता में नेपाल में भारतीय राजदेत विनय क्वात्रा और नेपाली विदेश सचिव शंकरदास बैराकी हिस्सेदारी करेंगे। हालांकि सूत्रों ने यह नहीं बताया कि इस दौरान नेपाल की तरफ से जारी किए गए नए विवादित नक्शे को लेकर भी वार्ता के दौरान चर्चा की जाएगी या नहीं। लेकिन भारतीय इलाकों को नेपाल की तरफ से अपने संशोधित नक्शे में शामिल किए जाने से दोनों देशों के बीच लगातार बिगड़ रहे संबंधों के दौरान पहली वार्ता होने के चलते इसे बेहद अहम माना जा रहा है। नई दिल्ली की तरफ से काठमांडो को विभिन्न डेवलपमेंट प्रोजेक्टों में मदद दी जा रही है। यह मदद इस हिमालयी देश में आधारभूत बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए चालू की गई भारत-नेपाल द्विपक्षीय पहल के तहत दी जा रही है। काठमांडो स्थित भारतीय दूतावास के मुताबिक, इसके तहत शिक्षा, स्वास्थ्य, आपसी संपर्क, पेयजल व सफाई व्यवस्था आदि क्षेत्रों में 2003 से भारत 77 नेपाली जिलों में 798.7 करोड़ नेपाली रुपये से ज्यादा लागत की 422 उच्च प्रभावी सामुदायिक विकास परियोजनाओं को पूरा कर चुका है।
 

Related Posts