
फिल्म अभिनेत्री और किंग इलेवन पंजाब की मालकिन प्रीति जिंटा सोमवार को उज्जैन पहुंची थी। मंगलवार की सुबह 5 बजे मंगल नाथ की भात पूजा में शामिल हुई। प्रीति जिंटा ने लंबा घूंघट डालकर भगवान मंगल नाथ की पूजा की।
प्रीति जिंटा को पुजारी दीप्तेश दुबे ने पूजा और शांति पाठ कराया। जिंटा, मंगलनाथ के मंदिर में लगभग सवा घंटे तक मौजूद रही। उनकी पूजा और आगमन गुप्त रखा गया था। पूजन के बाद जब वहां से निकल गई, तब उनके फोटो और उनके आने की जानकारी लोगों को पता चली।