YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

 इजराइल-यूएई समझौते से खिन्न फिलिस्तीन ने अपने राजदूत को वापस बुलाया  

 इजराइल-यूएई समझौते से खिन्न फिलिस्तीन ने अपने राजदूत को वापस बुलाया  

येरुशलम । फिलिस्तीन ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में तैनात अपने राजदूत को वापस बुला लिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हस्तक्षेप की वजह से लंबे समय बाद यूएई और इज़राइल के बीच गुरुवार को फिर से राजनयिक संबंध बहाल हो गए हैं। इसके विरोध स्वरूप फिलिस्तीन ने अपने राजदूत को वापस बुलाने का निर्णय लिया है।
फिलस्तीन ने समझौते पर निशाना साधते हुए इसे फिलस्तीन की मांगों के साथ विश्वासघात करार दिया है और इसे तत्काल वापस लेने की मांग की है। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और इज़राइल ने गुरुवार को उस समझौते के तहत पूर्ण राजनयिक संबंध स्थापित करने पर सहमति जताई, जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
इस समझौते के तहत इजराइल को कब्जे वाले वेस्ट बैंक के बड़े हिस्सों को अपने में मिलाने की विवादास्पद योजना को रोकना होगा। फिलस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास के प्रवक्ता नबील अबू रदेनेह ने कहा कि यह समझौता राजद्रोह के समान है और इसे वापस लिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा यूएई को अपना यह निर्णय वापस लेना चाहिए। उन्होंने अरब देशों से भी फिलस्तीनी लोगों के अधिकारों की कीमत पर इसका पालन न करने का दबाव बनाने का आग्रह किया है। जबकि, अमेरिका,इज़राइल और संयुक्त अरब अमीरात का मानना है कि इस समझौते से पश्चिम एशिया में शांति लाने में मदद मिलेगी।
 

Related Posts