YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

 तेल-गैस का खेल: तुर्की-ग्रीस तनाव में कूदा फ्रांस, भूमध्य सागर में जंग के हालात

 तेल-गैस का खेल: तुर्की-ग्रीस तनाव में कूदा फ्रांस, भूमध्य सागर में जंग के हालात

अंकारा । तुर्की और ग्रीस के बीच भूमध्य सागर के क्षेत्र में ऊर्जा के संसाधनों पर कब्जे को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन ने सीधे तौर पर ग्रीस को धमकी देकर कहा कि अगर उसने हमारे जहाज पर हमला बोला,तब इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। वहीं, ग्रीस के समर्थन में आए यूरोपीय यूनियन और फ्रांस ने ग्रीस को धमकाने पर कड़ी नाराजगी जाहिर की है। दरअसल पिछले कुछ दिनों से तुर्की का समुद्री तेल खोजी शिप ओरुक रीस ग्रीस के द्वीप कस्तेलोरिज़ो के नजदीक रिसर्च गतिविधि को अंजाम दे रहा है। ग्रीस का दावा है कि तुर्की का शिप उसके जलक्षेत्र में ऑपरेट कर रहा है। जबकि, तुर्की ने ग्रीस के दावों को नकारते हुए उस समुद्री हिस्से को अपना बताया है।
ग्रीस को डराने के लिए तुर्की ने सोमवार को कस्तेलोरिजो द्वीप के पास अपने कई नौसैनिक जहाजों को भेजा। जिसके जवाब में ग्रीस ने भी अपनी नौसेना को कस्तेलोरिजो द्वीप के आसपास तैनात कर दिया है। क्षेत्र में दोनों देशों के नौसेनाओं की बढ़ती उपस्थिति से युद्ध का खतरा मडराने लगा है। वहीं, एर्दोगन ने विवाद को लेकर जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल से भी बातचीत की है। एर्दोगन ने कहा कि हमने ग्रीस से कहा है कि अगर आप हमारे ओरुक रीस पर हमला करते हैं,तब आपको भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। दरअसल स्थानीय मीडिया में ऐसी खबरें आ रही हैं कि ग्रीस की नौसेना ने तुर्की के जहाज ओरुक रीस को एस्कोर्ट कर रहे एक शिप को डुबो दिया है। वहीं तुर्की के रक्षा मंत्रालय ने ऐसी किसी घटना से साफ इनकार किया है।
तुर्की और ग्रीस भूमध्य सागर इलाके में कब्जे को लेकर पुराने प्रतिद्वंदी हैं। पूर्वी भूमध्यसागरीय में हाइड्रोकार्बन भंडार की खोज के बाद से ग्रीस और तुर्की ऊर्जा संसाधनों पर कब्जे को लेकर पहले भी उलझ चुके हैं। ग्रीस और यूरोपीय संघ का दावा है कि तुर्की क्षेत्र में अवैध रूप से ड्रिलिंग कर रहा है, लेकिन तुर्की का दावा है कि यह क्षेत्र उसके विशेष आर्थिक क्षेत्र के भीतर है। इस बीच, फ्रांस ने कहा कि वह पूर्वी भूमध्य सागर में अपनी सैन्य उपस्थिति को बढ़ाएगा। राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रोन के कार्यालय के बयान में कहा गया है कि फ्रांस क्षेत्र में स्थिति की निगरानी करने और अंतरराष्ट्रीय कानून को बनाए रखने के लिए अपने दृढ़ संकल्पित है। इसके लिए वह पूर्वी भूमध्य सागर क्षेत्र में अपनी सेना की उपस्थिति को अस्थायी रूप से मजबूत करेगा।
 

Related Posts