
कैलिफोर्निया । नासा के मार्स मिशन पर इंजीन्यूटी हेलीकॉप्टर उड़ान के दौरान अपनी बैटरी को रिचार्ज करने में पूरी तरह से सक्षम होगा। प्रिजर्वेशन रोवर के साथ 7 माह के सफर पर गए, इस हेलीकॉप्टर की विशेष क्षमता के बारे में नासा ने ट्वीट करके जानकारी दी है ।
ड्रोन हेलीकॉप्टर का वजन मात्र 2 किलो है। हेलीकॉप्टर 18 फरवरी 2021 को मंगल ग्रह पर उतरेगा यह रोवर परमाणु ऊर्जा द्वारा संचालित होगा यह हेलीकॉप्टर 10 साल तक काम करता रहेगा इस ड्रोन में 23 कैमरे भी लगाए गए हैं।