
काठमांडू नेपाल के गांव रुई में चीन के कब्जे की सूचना देने वाले नेपाली पत्रकार बलराम बनिया की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है। पत्रकार का शव मांडू में हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट इलाके की बागमती नदी में मिला है। पुलिस ने शव को नदी से निकाल कर जांच के लिए भेज दिया है।
नेपाली अखबार हिमालयन टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार मकवान जिला पुलिस कार्यालय के प्रवक्ता द्वारा पत्रकार बलराम बनिया की मौत की जानकारी दी गई है। बलराम को आखरी बार बालखू नदी के किनारे देखा गया था। उसके बाद से उनका फोन स्विच ऑफ आ रहा था। अंतिम लोकेशन भी उनका बालखु नदी के किनारे का था।