YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

उपराष्ट्रपति उम्मीदवार कमला हैरिस को खतरे के रूप में नहीं देखते डोनाल्ड ट्रंप -हैरिस को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने को लेकर मुझे कोई समस्या नहीं 

उपराष्ट्रपति उम्मीदवार कमला हैरिस को खतरे के रूप में नहीं देखते डोनाल्ड ट्रंप -हैरिस को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने को लेकर मुझे कोई समस्या नहीं 

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि वह उपराष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस को खतरे में रूप में नहीं देखते हैं। ट्रम्प ने व्हाइट हाउस में संवाददाता सम्मेलन में कहा, मैं उन्हे मुंहफट नहीं रहा हूं। मैंने कहा था कि उन्होंने जो बाइडेन के साथ जितना खराब व्यवहार किया है, वैसा किसी ने नहीं किया। मैंने वो बहस देखी हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें हैरिस को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने को लेकर कोई समस्या है, ट्रम्प ने कहा, बिल्कुल नहीं। 
 उल्लेखनीय है कि अमेरिका में नवम्बर में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन ने 55 वर्षीय हैरिस को बुधवार को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार चुना था। हैरिस अफ्रीकी पिता और भारतीय मां की संतान हैं। ऐसा पहली बार हुआ है, जब कोई अश्वेत महिला देश की किसी बड़ी पार्टी की ओर से उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार बनी हैं। यदि हैरिस उपराष्ट्रपति बन जाती हैं, तो वह इस पद पर काबिज होने वाली अमेरिका की पहली महिला होंगी। हैरिस को उम्मीदवार चुने जाने से हैरान ट्रम्प और उनके चुनाव प्रचार अभियान ने सीनेटर की आलोचना की है।
 

Related Posts