YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

अमेरिका ने लार से होने वाली कोरोना जांच को दी मंजूरी

अमेरिका ने लार से होने वाली कोरोना जांच को दी मंजूरी

ह्यूस्टन । कोरोना के बढ़ते कहर के बीच अमेरिका की स्वास्थ्य संबंधी निगरानी संस्था ने कोविड-19 का पता लगाने के लिए लार के इस्तेमाल से होने वाली नई जांच का आपात हालात में प्रयोग करने की मंजूरी दे दी है। इससे अधिक लोगों की जांच आसानी से और कम समय में की जा सकेगी। खाद्य एवं औषधि प्रशासन आयुक्त स्टीफन हान ने कहा कि लार आधारित नई जांच से प्रभाव क्षमता बढ़ेगी और जांच के लिए आवश्यक कारकों की कमी से भी नहीं जूझना होगा। एजेंसी ने इससे पहले लार आधारित चार अन्य जांचों को मान्यता दी थी लेकिन इनके परिणाम अलग-अलग आए। नई जांच का नाम सेलाइवा डाइरेक्ट है। इसके अब तक के परिणाम परंपरागत नेजोफिरिनजेल (एनपी) जांच के समान ही रहे हैं। शोधकर्ताओं ने बताया कि नई जांच पद्धति नैदानिक प्रयोगशालाओं के पास उपलब्ध करवा दी गई है। 
 

Related Posts