YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट

रंगोली ने कंगना के बारे में यह क्या कह दिया

रंगोली ने कंगना के बारे में यह क्या कह दिया

बॉलीवुड अदाकारा कंगना रनौत अपने विवादित बयानों को लेकर तो सदा से चर्चा में रहती आई हैं, ऐसे में उनकी बहन रंगोली ने ऐसा कुछ कह दिया है कि लोग उसी के चर्चे कर रहे हैं। वैसे इससे पहले आपको बतला दें कि अभिनेता रणदीप हुड्डा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर फिल्म हाईवे की अपनी को-स्टार आलिया भट्ट की तारीफों के पुल बांधते दिखे थे। इसके साथ ही उन्होंने ब‍िना किसी अभिनेत्री का नाम लिए हुए ही कंगना रनौत को काम चलाऊ अभिनेत्री और पीड़िता बता दिया था, जिसके बाद ही कंगना की बहन रंगोली ने रणदीप की जमकर क्लास भी ले ली थी। जिन्हें लगता है कि मामला यहीं खत्म हो गया था तो उन्हें बतला दें कि मामला यहीं नहीं रुकता है बल्कि रंगोली ने ट्वीट करते हुए आल‍िया की मां और महेश भट्ट पर भी निशाने पर ले लिया था। दरअसल आलिया की मॉं सोनी राजदान ने कहा था कि महेश भट्ट ने कंगना को ब्रेक दिया था और आज वही उनकी बेटी के बारे में इस तरह की बातें कर रही हैं। इसके बाद तो रंगोली ने अनेक आरोप लगाते हुए ट्वीट भी किए, जिन्हें बाद में डीलिट भी कर दिया गया। सोनी राजदान के ट्वीट का जवाब देते हुए रंगोली ने तो गंभीर आरोप लगाते हुए ल‍िखा था कि 'प्रिय सोनी जी, महेश भट्ट ने उन्हें कभी ब्रेक नहीं दिया, बल्कि अनुराग बसु ने दिया था। तब महेश जी सिर्फ क्रिएटिव डायरेक्टर थे वो भी अपने भाई के प्रोडक्शन हाउस में.. वो उनका अपना प्रोडक्शन हाउस नहीं था।' इसके साथ ही रंगोली ने बतलाया कि फिल्म 'वो लम्हे' के बाद तो कंगना ने उनके साथ फिल्म 'धोखा' में काम करने से भी मना कर दिया था। इस बात पर उन्होंने अपने ऑफिस में कंगना पर खूब गुस्सा उतारा था, जिससे वो बेहद दुखी हुई, लेकिन यह सब होने के बाद वो फिल्म 'वो लम्हे' के प्रिव्यू पर गई और उन्होंने उस पर चप्पल फेंक कर मारी थी। उसे उसकी खुद की ही फिल्म देखने नहीं दी गई थी। तब वो पूरी रात रोई थी और तब उसकी उम्र सिर्फ 19 साल थी। यह कहकर रंगोली ने जहां एक ओर महेश भट्ट पर निशाना साधा वहीं कंगना के लिए मुसीबतें भी खड़ी कर दीं, क्योंकि लोगों ने कहना शुरु कर दिया है कि कंगना ने जरुर ही ऐसा कुछ किया होगा जो कि नौबत चप्पल फेंकने तक पहुंच गई थी। ऐसे में यह मामला भी लंबा खिंचने वाला है। 
 

Related Posts