
बॉलीवुड में 'बाहुबली' के नाम ने फेमस प्रभास अब फिल्म ‘आदिपुरुष’ में नजर आने वाले हैं। हाल ही में प्रभास ने अपने फैंस को सरप्राइज देते हुए अपने नए प्रोजेक्ट ‘आदिपुरुष’ का ऐलान किया। प्रभास ने इंस्टाग्राम पर इस फिल्म का पहला पोस्टर शेयर किया है। प्रभास ने फिल्म आदिपुरुष का पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि 'बुराई के ऊपर अच्छाई का जश्न मनाते हुए'. ये फिल्म एक 3डी एक्शन ड्रामा होगी। इसे हिंदी, तेलुगू, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज किया जाएगा। हालांकि इस मूवी के 2022 में रिलीज होने की चर्चा है। इस फिल्म में प्रभास आदिपुरुष का रोल निभाएंगे। प्रभास ने बीती रात इंस्टा पर एक वीडियो शेयर कर अपने नए प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट को लेकर हिंट दिया था। बता दें कि उन्होंने इस फिल्म का अनाउसमेंट कर फैंस को अपनी आने वाली फिल्म का तोहफा दिया है। इस फिल्म का पोस्टर देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि प्रभास की ये फिल्म एक्शन फिल्म होगी, जिनमेंवह भगवान राम की भूमिका निभाते दिखेंगे। इस फिल्म को ओम राउत ने डारेक्ट किया है।