
न्यूयॉर्क ।अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर कटाक्ष करते हुए पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपने उत्तराधिकारी पर राष्ट्रपति पद को एक रियेलिटी शो की तरह देखने का आरोप लगाकर कहा कि शीर्ष रिपब्लिकन नेता इस पर अच्छा नहीं कर पाए क्योंकि वह कर ही नहीं सकते हैं।देश के पहले अश्वेत राष्ट्रपति ओबामा डेमोक्रेटिक राष्ट्रीय सम्मेलन (डीएनसी) की तीसरी रात्रि में डिजिटल संबोधन दे रहे थे। इसके कुछ समय बाद ही कैलिफोर्निया की कमला हैरिस औपचारिक रूप से पार्टी की तरफ से उपराष्ट्रपति पद के लिए दावेदार चुनी गईं। पूर्व उप राष्ट्रपति जो बाइडेन पहले ही डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार चुने जा चुके हैं। ओबामा ने कहा कि बाइडन और हैरिस के पास चीजों को करने के लिये आवश्यक अनुभव व ठोस नीतियां हैं जिससे वे बेहतर, पारदर्शी और मजबूत देश के अपने दृष्टिकोण को हकीकत का अमलीजामा पहना सकते हैं।
ओबामा ने कहा,मैं ओवल दफ्तर में राष्ट्रपति पद की दौड़ में शामिल दोनों व्यक्तियों के साथ रहा हूं। मैंने कभी उम्मीद नहीं की कि मेरा उत्तराधिकारी मेरे नजरिए या मेरी नीतियों को जारी रखेगा। ओबामा ने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि ट्रंप हो सकता है, इस काम को गंभीरता से लेने में कुछ रुचि दिखाएं…लेकिन उन्होंने ऐसा कभी नहीं किया।ओबामा ने अपनी टिप्पणी के दौरान असामान्य रूप से ट्रंप की कड़ी निंदा करते हुए कहा, देश के लिए मैंने उम्मीद की थी कि ट्रंप इस काम को गंभीरता से लेने में रुचि दिखा सकते हैं, उन्हें इस कार्यालय की अहमियत समझ में आ सकती है, और इसकी गरिमा को बनाए रखने के लिये लोकतंत्र के प्रति वह कुछ श्रद्धा दिखाएंगे।
ओबामा ने कहा,करीब चार साल होने को हैं, उन्होंने काम करने, साझा आधार तलाशने को लेकर कोई रुचि नहीं दिखाई। अपनी और अपने दोस्तों की मदद के अलावा इस शानदार कार्यालय की ताकत का इस्तेमाल उन्होंने किसी और की मदद के लिए करने में कभी कोई रुचि नहीं दिखाई। उन्होंने राष्ट्रपति पद के कार्यकाल को किसी और चीज की तरह न लेकर एक रियेलिटी शो की तरह देखा जिसका इस्तेमाल वह लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिये करते हैं जैसा वो हमेशा चाहते हैं।