YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

(रंगसंसार) अंकित तिवारी ने पहली बार गाया भक्ति गीत

(रंगसंसार) अंकित तिवारी ने पहली बार गाया भक्ति गीत

बॉलीवुड गायक अंकित तिवारी ने पहली बार भक्ति गीत गाया है। 'तेरी गलियां' और 'कतरा कतरा' गाने से मशहूर सिंगर ने अब 'जय गणेश देवा आरती' गाया है। इस बारे में अंकित ने कहा कि "यह मेरा पहला भक्ति ट्रैक है और सभी अच्छी चीजें भगवान गणेश से शुरू की जाती हैं। मुझे खुशी है कि एक गायक के रूप में यह मेरा पहला भक्ति गीत है।" बता दें कि यह गीत एक नए अल्बम 'राजा गणपति' का हिस्सा है, जिसमें विशाल शेखर, शंकर महादेवन और नीति मोहन जैसे लोकप्रिय गायक-गायिकाओं ने अपनी आवाज दी है, इसमें 10 ट्रैक हैं। विशाल शेखर ने कहा कि "इस साल हम सभी अपने घरों में गणेश चतुर्थी मना रहे होंगे। दीपेश वर्मा द्वारा बनाए गए ये आरती और गीत जादू के उस स्पर्श को जोड़ देंगे, जो हम सभी के लिए यह साल खास बना सकती है।" बता दें कि दिग्गज अभिनेत्री हेमा मालिनी और उनकी बेटियां ईशा देओल और आहना देओल वोहरा ने भी पहली बार एक साथ गाना गाया है।

Related Posts