YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

 धूल व सूक्ष्म कणों से भी फैल सकता है वायरस -एक ताजा अध्ययन में ‎किया गया दावा

 धूल व सूक्ष्म कणों से भी फैल सकता है वायरस -एक ताजा अध्ययन में ‎किया गया दावा

लॉस एंजिलिस । एक ताजा अध्ययन के अनुसार,  इन्फ्लुएंजा के वायरस हवा में धूल, फाइबर और अन्य सूक्ष्म कणों के माध्यम से फैल सकते हैं, न कि केवल सांस से निकलने वाले ड्रॉपलेट के माध्यम से। अध्ययन के अनुसार, इन्फ्लुएंजा (फ्लू) एक श्वसन संबंधी बीमारी है जो इन्फ्लुएंजा वायरस के कारण होती है। इन्फ्लुएंजा वायरस दो मुख्य प्रकार के होते हैं जिनके अलग-अलग किस्म होती है। अमेरिका के कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के प्रोफेसर विलियम रिस्टेनपार्ट ने कहा कि यह अधिकतर विषाणु (वायरस) विज्ञानियों और महामारी विशेषज्ञों के लिए स्तब्धकारी है कि हवा में धूल भी इन्फ्लुएंजा के वायरस का वाहक हो सकती है न कि महज सांस से निकलने वाले ड्रॉपलेट। रिस्टेनपार्ट ने कहा कि हमेशा से यह मानना रहा है कि वायु-जनित प्रसार सांस से निकले ड्रापलेट्स से होता है जो कफ, छींक या बातचीत के दौरान निकलता है। शोधकर्ताओं में माउंट सिनाई के इकान स्कूल ऑफ मेडिसिन के अनुसंधानकर्ता भी शामिल हैं। उन्होंने गौर किया कि धूल के माध्यम से प्रसार से जांच के नये क्षेत्र खुल गए हैं। अनुसंधानकर्ताओं ने लिखा कि इन्फ्लुएंजा के वायरस के बारे में माना जाता है कि ये कई विभिन्न मार्गों से फैलते हैं जिनमें श्वसन तंत्र से छोड़े गए ड्रॉपलेट्स या दूसरी वस्तुएं जैसे दरवाजे के हैंडल या इस्तेमाल किए गए टिश्यू पेपर से। इन्फ्लुएंजा से होने वाली बीमारी हल्की से लेकर बहुत गंभीर तक हो सकती है। यह अनेक कारकों पर निर्भर करती है, जिसमें वायरल स्ट्रेन, रोगी की आयु, और रोगी का स्वास्थ्य शामिल होता है। इसमें मरीज को बुखार, कंपकंपी, खांसी, गले का खराश, दर्द महसूस होना, सिर का दर्द, उल्टी और थकावट महसूस होती है। 
 

Related Posts