
मुंबई । बॉबी देओल की वेब सीरीज 'आश्रम' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। मगर, अब बॉबी देओल की इस वेब सीरीज को बैन करने की मांग उठने लगी है। इस वेब सीरीज को हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने वाला माना जा रहा है। ऐसे में ट्विटर पर वेबसीरीज को जमकर ट्रेंड किया जा रहा है। इस सीरीज को मैक्स प्लेयर पर रिलीज होगी। इसके निर्देशन प्रकाश झा हैं। बता दें कि ट्रेलर में दिखाया गया है कि बॉबी देओल 'बाबा निराला काशीपुर वाला' के किरदार में हैं जो एक आश्रम चलाता है और इस आश्रम में आस्था भक्ति के साथ ही गलत काम भी होते हुए दिखाए गए हैं। आश्रम में आने वाली लड़कियां एक बार आने के बाद कभी बाहर नहीं जा पाती हैं। इस वेब सीरीज में 'भक्ति या भ्रष्टाचार' जैसे सवाल उठाए गए हैं। वेब सीरीज के इस कंटेंट पर अब लोगों ने अपनी नाराजगी जताई है। वहीं, कई लोग इस वेब सीरीज को बैन करने की मांग उठा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि 'ओटीटी प्लेटफॉर्म कंटेंट के नाम पर खुलेआम हिंसा, अपराध जैसी चीजें दिखा रहे हैं और उन्हें किसी सर्टिफिकेशन की भी जरूरत नहीं है, क्योंकि केबल टेलीविजन एक्ट 1995 इंटरनेट पर दिखाए जाने वाले इस तरह के कंटेंट पर लागू नहीं होता।' बता दें कि झा ने 'आश्रम' के ट्रेलर से पहले एक डिसक्लेमर जारी कर साफ कर दिया है कि इस वेब सीरीज से किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का उनका कोई इरादा नहीं है। मगर लोगों ने कहा कि एक डिस्क्लेमर चला कर इस तरह का कंटेंट नहीं दिखाया जा सकता।