YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

 रेप के आरोपी बाबा नित्यानंद ने लॉन्च की अपनी करेंसी, शुरु किया रिजर्व बैंक आफ कैलाशा

 रेप के आरोपी बाबा नित्यानंद ने लॉन्च की अपनी करेंसी, शुरु किया रिजर्व बैंक आफ कैलाशा

नई दिल्‍ली ।  भगोड़े बाबा नित्यानंद ने अपना केंद्रीय बैंक और उसकी करेंसी लॉन्च कर दी है। उसने इस बैंक का नाम रिजर्व बैंक ऑफ कैलासा रखा है। यह बैंक भगोड़े बाबा के स्वामित्व वाले देश कैलासा में होगा। भगोड़े बाबा को देश की जांच एजेंसियां तलाश कर रही हैं। इससे पहले एक ऑनलाइन वीडियो में बाबा नित्यानंद ने ऐलान किया था कि वह आधिकारिक तौर पर 22 अगस्त को रिजर्व बैंक ऑफ कैलासा की करेंसी लॉन्च करेगा। नित्यानंद ने यह भी बताया था कि इसे लेकर एक देश के साथ सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर भी हो चुके हैं।
नित्यानंद ने तीन दिन पहले वायरल वीडियो में बताया था कि उसके केंद्रीय बैंक का कामकाज पूरी तरह कानूनी है। साथ ही बताया था कि उसने रिजर्व बैंक ऑफ कैलासा की आर्थिक नीति भी तैयार कर ली है। उसने वीडियो में कहा कि 300 पेज के दस्‍तावेज में उसके केंद्रीय बैंक की आर्थिक नीति तैयार कर ली गई है। साथ ही उसका केंद्रीय बैंक करेंसी और आर्थिक रणनीति के साथ तैयार है। उसने दावा किया है कि करेंसी का देश के भीतर इस्तेमाल और बाहरी दुनिया से इस करेंसी के जरिए लेनदेन पूरी तरह से वैध होगा। इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है।
भगोड़े बाबा ने बताया कि उसके रिजर्व बैंक की मेजबानी करने वाले देश के साथ समझौता पत्र पर हस्ताक्षर हो गए हैं। बता दें कि रेप के आरोपी बाबा नित्यानंद की एक वीडियो पिछले साल भी वायरल हुआ था, जब उसने अपने देश कैलासा की स्थापना की घोषणा की थी। हालांकि, इसकी लोकेशन को लेकर संदेह है। कैलासा की वेबसाइट के मुताबिक, यह देश बिना किसी सीमा के दुनिया भर से आए बेदखल हो चुके हिंदुओं का होगा, जिन्होंने अपने देश में प्रमाणिक तौर पर हिंदू धर्म का पालन करने का अधिकार खो दिया है।
 

Related Posts