YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

 अमेरिका में गतिरोध की भेंट चढ़ा पोस्टल विधेयक, आपात डाक सहायता रुकी

 अमेरिका में गतिरोध की भेंट चढ़ा पोस्टल विधेयक, आपात डाक सहायता रुकी

वाशिंगटन । अमेरिकी डाक सेवा के लिए सहायता का प्रावधान रविवार को गतिरोध की भेंट चढ़ गया, क्योंकि व्हाइड हाउस ने नवंबर चुनावों से पहले एजेंसी को मजबूत करने के लक्ष्य से लाए आपात वित्तपोषण विधेयक को खारिज कर दिया। सदन की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी ने सांसदों से इसपर त्वरित कार्रवाई करने की अपील की। पेलोसी ने कहा, जनता अब इस पर कार्रवाई की मांग कर रही है।
उन्होंने कहा,मुझे समझ नहीं आता कि अगर संसद इस खतरे में नहीं डालना चाहती,तब इससे कैसे बच सकती है। व्हाइट हाउस के चीफ ऑफ स्टाफ मार्क मिडोज ने सदन द्वारा पारित विधेयक को खारिज कर दिया। इसके तहत डाक सेवा को 25 अरब डॉलर देने और पोस्टमास्टर जनरल लुई डीजॉय द्वारा किए गए संचालन संबंधी बदलावों को रोकना था। उन्होंने कहा,यह कोई गंभीर विधेयक नहीं था। मिडोज ने कहा,कल कैपिटल हिल में कई डेमोक्रेट्स के साथ हुई बातचीत में मेरा कहना था,अगर आप इस लेकर गंभीर हैं,तब यह राष्ट्रपति धन एवं सुधार सामने रखने के लिए तैयार है। साथ ही उन्होंने कहा कि वह पेलोसी के साथ बातचीत की योजना बना रहे हैं। 
 

Related Posts