YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

डब्ल्यूएचओ ने कहा , मास्क पहनने के वयस्कों के नियम बच्चों पर भी लागू हो 

Highlights

  •  
डब्ल्यूएचओ ने कहा , मास्क पहनने के वयस्कों के नियम बच्चों पर भी लागू हो 

जिनेवा । विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए 12 वर्ष और उससे अधिक उम्र के बच्चों को वयस्कों की तरह मास्क पहनना चाहिए। डब्ल्यूएचओ ने 12 वर्ष अथवा उससे अधिक उम्र के बच्चों के मास्क पहनने को लेकर नए नियम जारी किए हैं। डब्ल्यूएचओ के मुताबिक विभिन्न देशों में वयस्कों के मास्क पहनने को लेकर जो नियम हैं,वहीं नियम बच्चों पर भी लागू होने चाहिए। डब्ल्यूएचओ ने कहा कि यह अभी तक पता नहीं चल पाया है, कि बच्चों के जरिये कोरोना का संक्रमण कैसे फैलता है, लेकिन इस बात के पुख्ता प्रमाण हैं कि किशोरों के द्वारा वयस्कों की तरह कोरोना संक्रमण फैल सकता है। डब्ल्यूएचओ के मुताबिक पांच वर्ष और उससे कम उम्र के बच्चों को मास्क नहीं पहनना चाहिए। छह से 11 वर्ष की उम्र के बच्चों के लिए सलाह दी गई है, कि परिजन उन्हें मास्क पहनाने और उतारने में मदद करें। डब्ल्यूएचओ ने कहा कि 60 वर्ष से कम उम्र के स्वस्थ लोगों को कपड़े का मास्क पहनना चाहिए, जबकि इससे अधिक उम्र के लोगों और अन्य बीमारियों से पीड़ित लोगों को मेडिकल मास्क पहनना चाहिए। गौरतलब है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने 11 मार्च को कोरोना (कोविड-19) को महामारी घोषित किया था। 
 

Related Posts