YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

विद्युत की 'खुदा हाफिज' ऋतिक रोशन को आई पसंद

विद्युत की 'खुदा हाफिज' ऋतिक रोशन को आई पसंद

मुंबई ।  विद्युत जामवाल की फिल्म 'खुदा हाफिज’ ऋतिक रोशन को काफी पसंद आई है। ऋतिक रोशन ने इस संबंध में एक वीडियो भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है और विद्युत जामवाल की जमकर तारीफ की है। ऋतिक रोशन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम एकाउंट पर फिल्म 'खुदा हाफिज' के बारे में बात करते हुए कहा कि उनकी मॉम विद्युत जामवाल की फैन हैं और सोशल मीडिया पर उन्हें फॉलो करती हैं। ऋतिक ने यह भी कहा कि वह 'खुदा हाफिज' की टीम को सामने से बधाई देना चाहते थे, लेकिन न्यू नॉर्मल में सम्भव नहीं है इसलिए इंस्टाग्राम पर लाइव आकर फिल्म के बारे में बात करेंगे। बता दें कि ऋतिक रोशन सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं। वह अकसर इंस्टाग्राम पर फोटो और वीडियो शेयर कर हमेशा फैंस से जुड़े रहते हैं। कहो ना प्यार है से बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखने वाले ऋतिक रोशन आखिरी बार फिल्म वॉर में नजर आए थे। इस फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ एक्टर टाइगर श्रॉफ की जोड़ी काफी कमाल की लग रही थी। बता दें कि इस फिल्म ने दर्शकों का दिल जीतने के साथ-साथ बॉक्स ऑफिस पर भी धमाल मचाकर रख दिया था। बड़े पर्दे पर वॉर ने 300 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी।
 

Related Posts