YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

ट्रंप का बड़ा बयान- कोरोना की 3 वैक्सीन फाइनल स्टेज पर, जल्द दुनिया से खत्म हो जाएगी महामारी

ट्रंप का बड़ा बयान- कोरोना की 3 वैक्सीन फाइनल स्टेज पर, जल्द दुनिया से खत्म हो जाएगी महामारी

वाशिंगटन । वैश्विक महामारी कोरोना वायारस के कोप का भाजन बनी दुनिया में इसके वैक्सीन को लेकर बने असमंजस के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान सामने आया है। ट्रंप ने दावा किया कि कोरोना की वैक्सीन ट्रायल के फाइनल स्टेज पर है और जल्द ही इसका प्रोडक्शन शुरू कर दिया जाएगा। इससे पहले उन्होंने कहा था कि 3 नवंबर तक कोरोना वैक्सीन आ जाएगी। ट्रंप ने रिपब्लिकन नेशनल कंवेंशन में कहा कि तीन अलग-अलग वैक्सीन फाइनल ट्रायल पर हैं। हम एडवांस में ही उनका उत्पादन कर रहे हैं ताकि उपलब्धता सुनिश्चित हो सके। ट्रंप ने कहा कि हम मिलकर वायरस को हराएंगे, इसी साल सुरक्षित और प्रभावी वैक्सीन ले आएंगे। बता दें कि कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की लिस्ट में अमेरिका पहले पायदान पर है। यहां कोरोना वायरस (कोविड-19) से मरने वाले लोगों की संख्या 1,8 लाख के पार पहुंच गई है, जबकि इस जानलेवा विषाणु से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 58.40 लाख के करीब हो गई है। अमेरिका में पिछले 24 घंटों में 46 हजार से ज्यादा नए केस आए हैं। 
 

Related Posts