YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

भारत-चीन सैन्य तनाव के बीच अमेरिका बोला अब 'ड्रैगन' की खैर नहीं

भारत-चीन सैन्य तनाव के बीच अमेरिका बोला अब 'ड्रैगन' की खैर नहीं

वॉशिंगटन । भारत-चीन के बीच एलएसी पर तनाव के बीच अमेरिका ने बड़ा बयान दिया है। अमेरिका के राज्य सचिव माइक पोम्पियो ने कहा कि चीन पूरी दुनिया की शराफत और आजादी का नाजायज फायदा उठा रहा है। उसकी विस्तावादी नीतियों का पर्दाफाश हो चुका है, अब उसकी खैर नहीं। उल्लेखनीय है कि माइक पोम्पियो का बयान उस समय आया है, जब  भारत-चीन के बीच एलएसी पर तनाव चरम पर है।
यही नहीं, दक्षिणी चीन सागर में वह अमेरिका को आंखें दिखा रहा है। चीन ने हांगकांग में भी उसकी आजादी को खत्म करके हुए पश्चिमी देशों से तनातनी बढ़ा ली है। इतना ही नहीं, हांगकांग में  नए कानून का विरोध करने वाले सैकड़ों लोगों को हिरासत में ले लिया है।
भारतीय सेना ने सोमवार को बयान जारी कर बताया था कि चीनी सैनिकों ने एलएसी पर हालात को एकतरफा तरीके से बदलने की कोशिश की थी। वह भी ऐसे समय में, जब भारत और चीन के बीच सैन्य और राजनयिक तनाव बढ़ा हुआ है. इसके जवाब में चीनी सेना के प्रवक्ता ने कहा कि चीनी सैनिक अपने इलाकों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं। उसने भारतीय सैनिकों को ही एलएसी से पीछे हटाने की मांग की मांग की।
 

Related Posts