YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

(रंगसंसार) ट्विंकल ने स्कॉटलैंड में देखी हॉलिवुड फ़िल्म

(रंगसंसार) ट्विंकल ने स्कॉटलैंड में देखी हॉलिवुड फ़िल्म

एक्ट्रेस ट्विंकल ने अपनी मां की हॉलिवुड फिल्‍म स्कॉटलैंड में देखी हैं, जहां अक्षय कुमार अपनी फ़िल्म बेलबॉटम की शूटिंग कर रहे हैं। दरअसल, डिंपल कपाड़िया ने दिग्गज निर्देशक क्रिस्टोफर नोलन की फ़िल्म ‘टेनेट’ से हॉलीवुड सिनेमा में डेब्यू किया है। मगर, भारत में सिनेमाघर बंद होने की वजह से यहां रिलीज़ नहीं हुई। हालांकि इस वक्‍त ट्विंकल स्कॉटलैंड में हैं। इसलिये उन्‍हें टेनेट देखने का मौक़ा मिल गया और उन्हें इस बात की शिकायत है कि इतनी शानदार भूमिका होने के बाद भी डिंपल ने अपनी पब्लिसिटी नहीं की। ट्विंकल ने इंस्टाग्राम पर सिनेमाहाल के अंदर से ट्विंकल के एक दृश्य का फोटो शेयर किया है, जिसके साथ लिखा कि आख़िरकार थिटएर में टेनेट देख ली। मेरी मां इतनी सुस्त हैं कि उन्होंने प्रचार करने से मना कर दिया, मगर उनकी भूमिका अद्भुत है। ट्विंकल ने वैरायटी के रिव्यू की एक लाइन भी लिखी है, जिसमें डिंपल के किरदार की तारीफ़ की गयी है। उनकी परफॉर्मेंस को शानदार बताया गया है। बता दें कि इससे पहले सोनम कपूर और हुमा कुरैशी ने भी टेनेट देखकर डिंपल की तारीफ़ की थी। सोनम ने लिखा था कि मैं आज टेनेट फ़िल्म देखने सिनेमाघर गयी। पहली बात बड़े पर्दे पर फ़िल्म देखने का अनुभव अद्भुत है। दूसरे, प्रतिभाशाली डिंपल कपाड़िया को देखकर मेरे रोंगटे खड़े हो गये। वहीं, हुमा ने लिखा कि टेनेट में डिंपल मैम को देखना ज़बरदस्त रहा। हमें यह दिखाने के लिए कि काम कैसे किया जाता है, आप पर गर्व है। एक भारतीय मिहला होने के नाते मुझे गर्व होता है। बता दें कि इस फिल्‍म में जॉन डेविड वॉशिंगटन, रॉबर्ट पैटिंसन, एलिज़ाबेथ डिबेचकी, केनेथ ब्रेनेघ, आरोन टेलर ज़नसन, माइकल केल, क्लीमेंस पोइसी और हिमेश पटेल जैसे कलाकारों के साथ डिंपल ने स्क्रीन स्पेस शेयर किया है
 

Related Posts