YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

 दिमाग पढ़ने वाली चिप का सफलतापूर्वक प्रयोग सूअर पर किया 

 दिमाग पढ़ने वाली चिप का सफलतापूर्वक प्रयोग सूअर पर किया 

न्यूर्याक । एलन मस्क की कंपनी न्यूरालिंक ने दिमाग पढ़ने वाली चिप का प्रयोग सूअर पर कर लिया है। इस दौरान दिमाग पढ़ने वाली सिक्के के साइज की चिप को सूअर के दिमाग में फिट किया गया है। प्रयोग के दौरान तीन सूअरों को लाया गया था जिनमें से एक सूअर ने काफी मदद की जिसका नाम गैटर्ड है। प्रयोग के दौरान सूअर को खाना दिया और उसकी दिमागी हालत को जांचा गया। बता दें कि कंपनी ने चिप का प्रयोग अब तक 19 अलग-अलग जानवरों पर किया है, जिनकी सफलता की दर 87 फीसदी रही है। इस चिप का साइज करीब आठ मिलीमीटर (इंच का तीन-दसवां हिस्सा) है।
एलन मस्क द्वारा न्यूरालिंक कंपनी की स्थापना साल 2016 में हुई थी। कंपनी का मकसद इंसानी दिमाग को पढ़ना है। कंपनी ने यह जो खास चिप बनाई है, इसका इस्तेमाल अल्जाइमर के रोगियों के लिए होगा। इस उपलब्धि पर एलन मस्क ने कहा एक इंप्लांटेबल डिवाइस वास्तव में मैमोरी लॉस, सुनने की क्षमता खोना, अवसाद और अनिद्रा जैसी समस्याओं को हल कर सकती है। इसी साल जुलाई न्यूरोलिंक ने कहा था कि वह एक खास ब्रेन चिप पर काम कर रही है जोकि आने वाले समय में हेडफोन को पूरी तरह से खत्म कर देगी। इसके जरिए इंसान के दिमाग में सीधे ही चिप इम्प्लांट हो सकेगी और फिर वह बिना हेडफोन के भी संगीत सुन सकेगा। इसके अलावा चिप से यूजर्स डिप्रेशन जैसी बीमारियों से भी छुटकारा पा सकते है। यह चिप रिमूवेबल पॉड से जुड़ी होंगी, जिन्हें कान के पीछे लगाया जाएगा और यह वायरलेस कनेक्टिविटी के मध्यम से दूसरे डिवाइस से कनेक्ट होगी।
 

Related Posts