
कोलंबो । श्रीलंका के पूर्वी तट के पास तेल टैंकर में आग लगने के बाद से रेस्क्यू जारी है।अभी तक 22 लोगों को बचा लिया गया है,जबकि चालक दल का सदस्य लापता है। इंडियन कोस्ट गार्ड और नौसेना की टीम जहाज को टो करके सुरक्षित पानी में ला रही है। फिलहाल तेल टैंकर को टो करके (मोटे रस्से से खींचना) श्रीलंकाई तट से 70 किमी दूर लाया जा चुका है। बता दें कि 2,70,000 टन तेल से भरे श्रीलंकाई क्रूड कैरियर एमटी न्यू डायमंड में गुरुवार को आग गई थी। तब आग लगी थी जब जहाज समुद्र के बीचोबीच था। हादसा श्रीलंका समुद्री तट से 32 मील दूर पूर्व की ओर हुआ था। कोस्टगार्ड के मुताबिक, जहाज पर सवार 22 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है। चालक दल का एक सदस्य अभी लापता है। आग अब फैल नहीं रही है और इसे एक हिस्से तक सीमित कर दिया गया है। जल्द ही उस पर काबू पा लिया जाएगा। इसके अलावा ऑन सीन कमांडर आईएनएस सह्याद्रि तेल टैंकर को एस्कॉर्ट कर रहा है।
इंडियन कोस्ट गार्ड ने अपने तीन जहाजों और एक डोर्नियर विमान को ऑपरेशन में लगाया था। नौसेना के प्रवक्ता के अनुसार, जॉइंट टीम ने टग ऐल्प विंगर के साथ श्रीलंकाई तेल टैंकर की टोइंग शुरू की गई थी। न्यू डायमंड पर लगी आग को बुझाने में मदद के लिए तुरंत शौर्य, सारंग और समुद्र पहरेदार पोत और एक डोर्नियर विमान को रवाना किया गया था। न्यू डायमंड कुवैत से भारत आ रहा था। भारतीय तटरक्षकों के अनुसार, ऑयल टैंकर न्यू डायमंड के पेंदें में दो मीटर लंबी दरार पड़ गई है।