
सिरसा लोकसभा सुरक्षित से कांग्रेस के प्रत्याशी और चुनाव कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डा. अशोक तंवर की मुश्किलें अब और भी बढ़ती नजर आ रही हैं क्योंकि फतेहाबाद सहायक चुनाव निर्वाचन अधिकारी ने उन्हें आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन करने के चलते गुरुवार को नोटिस जारी किया है और 2 दिन के अंदर जवाब देने के लिए कहा है।
गौरतलब है कि कांग्रेस प्रत्याशी डा. अशोक तंवर ने बुधवार को फतेहाबाद के एक निजी होटल में कार्यकर्ता सम्मेलन किया था और इस सम्मेलन की अनुमति भी नहीं ली थी। इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए डा. अशोक तंवर ने बार-बार लाइट जाने की वजह से अधिकारियों को सस्पैंड करने की बात कही थी, जिसका संज्ञान लेते हुए सहायक निर्वाचन अधिकारी ने कांग्रेस प्रत्याशी को आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का नोटिस भेजा है और 2 दिन के भीतर इस मामले में जवाब मांगा है।