
अमेरिका की कंपनी एप्पल के खिलाफ अदालत में मुकदमा दर्ज कराया गया है। इसमें एप्पल पर आईफोन की बिक्री घटने की जानकारी छिपाने का आरोप है। अमेरिका के सिक्योरिटी एक्सचेंज एक्ट का उल्लंघन ऐपल कंपनी द्वारा किया गया है।
एप्पल पर आरोप है कि उसके द्वारा सही जानकारी नहीं देने से निवेशकों को नुकसान हुआ है। उल्लेखनीय है चीन सहित कई देशों में आईफोन की बिक्री तेजी के साथ घटी है। लेकिन कंपनी ने निवेशकों को इसकी जानकारी नहीं दी जिसके कारण उन्हें करोड़ों रुपए का नुकसान उठाना पड़ा।