YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

 सेना के लिए दिन-रात लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर रोड बना रहा है बीआरओ 

 सेना के लिए दिन-रात लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर रोड बना रहा है बीआरओ 

नई दिल्ली । भारत-चीन के बीच सीमा पर तनाव के बीच  सुरक्षाबलों के तीव्र परिवहन और भारी-भरकम मशीनों व अन्य हथियारों को एक जगह से दूसरी जगह ले जाए जाने के लिए सीमा सड़क निर्माण संगठन (बीआरओ) दिन-रात काम कर रहा है। बीआरओ मुख्य रूप से लेह में सड़क निर्माण और यातायात सुगम बनाने के लिए सड़कों के गड्ढों को भरने का काम कर रहा है। लैंडस्लाइड की वजह से बंद पड़ी सड़कों को भी खोला जा रहा है।बीआरओ के अधिकारियों ने बताया कि भारत और चीन के बीच तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए काम की क्षमता को बढ़ाया गया है और ज्यादा श्रमिकों  को जोड़ा गया है, जो नई मशीनों की मदद से सड़कें बना रहे हैं और रास्ता साफ करने के लिए चट्टानों को विस्फोटकों की मदद से तोड़ रहे हैं। वह लोग जल्द से जल्द काम पूरा करने के लिए डबल शिफ्ट में काम कर रहे हैं, खासकर सर्दियों के महीने शुरू होने से पहले।
नई उन्नत मशीनों की मदद से  सड़क बनाने की गति 10 गुना बढ़ गई है। साथ ही इनके इस्तेमाल से मानव जीवन के लिए जोखिम भी कम हुआ है।
 

Related Posts